Sonipat: किडनैप के बाद केबल की तार से पीटा, फिर बनाया चोरी का माल खरीदने की बात कबूल ने का दबाब, पांच गिरफ्तार

सोनीपत के मुरथल गांव में कबाड़ी की दुकान चलाने वाले युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. आरोपी उसे खेतों में ले जाकर पीटते रहे और धमकी दी. पीड़ित के भाई की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. मामला CCTV में कैद हुआ, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले.

Advertisement
किडनैप के आरोप में 5 गिरफ्तार किडनैप के आरोप में 5 गिरफ्तार

पवन राठी

  • सोनीपत ,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

सोनीपत के गांव मुरथल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े कबाड़ी का काम करने वाले युवक का अपहरण हो गया. उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के गांव मंडौरा निवासी अनीस मुरथल में अपने भाई लालू अली के साथ कबाड़ी की दुकान चलाते हैं. शनिवार शाम छह बजे वह दुकान पर थे, तभी काले रंग की क्रेटा कार में सवार 4-5 युवक वहां पहुंचे और अनीस को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गए.

Advertisement

अनीस के भाई ने डायल-112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. आरोपियों ने अनीस को नांदनौर गांव के खेतों में ले जाकर केबल के तार से पीटा. उन्होंने अनीस पर चोरी का माल खरीदने की बात कबूल करने का दबाव बनाया. इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दी.

युवक को किडनैप के बाद जमकर पीटा

इसके बाद आरोपी उन्हें फिर से कार में डालकर मुरथल की ओर ले आए और वहां छोड़ दिया. इसी दौरान पुलिस ने अनीस को खोज निकाला. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया

गिरफ्तार आरोपियों में गांव भिगान निवासी मनोज, सुनील, राहुल, रितिक और गांव नांदनौर निवासी तारीफ शामिल हैं. इस घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है, जो जांच में मददगार साबित हुई. पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement