फांसी पर लटका मिला दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल का शव, छुट्टियों में आया था घर

सोनीपत में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में दिल्ली पुलिस के जवान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. वह हाल ही में छुट्टी लेकर घर आया था.

Advertisement
फांसी पर लटका मिला दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल का शव, छुट्टियों में आया था घर फांसी पर लटका मिला दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल का शव, छुट्टियों में आया था घर

पवन राठी

  • सोनीपत,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

हरियाणा में सोनीपत की ऋषि कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में दिल्ली पुलिस के जवान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. यह बताया जा रहा है कि मृतक दिल्ली पुलिस का जवान रवि कल श्याम को अपने घर आया था और सुबह उसके परिजनों ने उसको फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया और पुलिस ने इस मामले मुदकमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत की ऋषि कॉलोनी में रहने वाले दिल्ली पुलिस के जवान रवि को करीब चार साल पहले अपने पिता की जगह दिल्ली पुलिस में नौकरी मिली थी और जब वह कल अपनी ड्यूटी से घर लौटा तो किसी को अंदाजा भी नहीं था कि हमेशा खुश मिजाज रहने वाले रवि के दिमाग और मन में कुछ और ही चल रहा है. बुधवार सुबह परिजनों ने जब उसे जगाने के लिए उसके कमरे का दरवाजा खोला तो होश उड़ गए, रवि का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था.   परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया और पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए. पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Advertisement

सोनीपत पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि ऋषि कॉलोनी के रहने वाले रवि नाम के दिल्ली पुलिस के जवान ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है और रवि के परिजनों के अनुसार वह काफी लंबे समय से मानसिक तौर पर बीमार चल रहा था जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है और अब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement