'तुम दोनों की मुंडी गुरुद्वारे के गेट पर लटका दी जाएगी...', दुकानदार को मिली धमकी

अंबाला में एक दुकानदार और उसके पिता को धमकी मिली है. उसकी पटेल रोड पर जनता वॉच नाम से दुकान है. यहां एक अनजान युवक हाथ में एक लिफाफा लेकर पहुंचा और और चिठ्ठी पकड़ाई. लिफाफे पर एक टिकट लगी हुई थी. इस पर उसकी दुकान का नाम लिखा हुआ था. जैसे ही उसने लिफाफा खोला, उसके होश उड़ गए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कमलप्रीत सभरवाल

  • अंबाला ,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

हरियाणा के अंबाला शहर में एक दुकानदार और उसके पिता को धमकी मिली है. लेटर के जरिए धमकी देने वाले ने दुकानदार व उसके पिता का सिर काटकर गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के गेट पर लटकाने की धमकी दी है. इस लेटर में मोहित राणा नाम का जिक्र है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

लिफाफा लेकर पहुंचा एक युवक

Advertisement

गौरतलब है कि अंबाला शहर में पटेल रोड पर सुरेंद्र कुमार की जनता वॉच नाम से दुकान है. उनकी दुकान पर एक अनजान युवक हाथ में एक लिफाफा लेकर पहुंचा और और चिठ्ठी पकड़ाई. लिफाफे पर एक टिकट लगी हुई थी. इस पर सुरेंद्र की दुकान का नाम लिखा हुआ था.

उसने लिफाफा खोलकर देखा तो...

उसने जब लिफाफा खोलकर देखा तो हिंदी में उसकी मां के लिए अपशब्द लिखे थे. धमकी देने वाले ने लिखा था, "तुम दोनों बाप-बेटे ने लोगों को पागल बना रखा है. अब तुम जुर्माना के तौर पर 10 से 17 फरवरी 2023 तक अपनी दुकान बंद रखोगे, नहीं तो तुम दोनों बाप-बेटे की मुंडी काटकर गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के गेट पर लटका दी जाएगी. समझे मोहित राणा." 

लेटर पढ़कर दुकानदार के होश उड़ गए

Advertisement

ये लेटर पढ़कर दुकानदार के होश उड़ गए. उसने इसकी शिकायत पुलिस में की है. इस मामले में रोहतास सिंह चौकी प्रभारी ने बताया कि जनता वॉच नाम की दुकान पर एक अनजान व्यक्ति चिट्ठी देकर गया था. इसमें उनकी मां के खिलाफ अपशब्द कह गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुकान के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement