मां की मौत के बाद स्मैकियों ने पिता को मार डाला, अनाथ हुई 8 साल की बच्ची

यमुनानगर में स्मैकियों ने लूटपाट के इरादे से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक बंटी की पत्नी की मौत एक साल पहले हुई थी और उसकी एक 7 साल की बेटी भी है. अब उस पर से मां-बाप दोनों का साया उठ गया है. मौत से पहले बंटी ने पुलिस को दो आरोपियों के नाम बताए.

Advertisement
स्मैकियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला (फाइल-फोटो) स्मैकियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला (फाइल-फोटो)

आशीष

  • यमुनानगर,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

हरियाणा के यमुनानगर में स्मैकियों ने लूटपाट के इरादे से मारपीट कर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है पर अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. 

Advertisement

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम पसर गया है. मृतक बंटी की पत्नी की मौत एक साल पहले हुई थी और उसकी एक 7 साल की छोटी बच्ची भी है. अब उस पर से मां-बाप दोनों का साया उठ गया है. मौत से पहले बंटी ने बताया कि वह काम पर कुछ रुपये लेकर जा रहा था. तभी स्मैकियों ने उस पर हमला कर दिया. उसका बैग छीना और बुरी तरह से घायल कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया. 

स्मैकियों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या

इसके अलावा उसने बताया कि हमला करने वालों की संख्या चार थी और दो को वह जानता था. बुधवार रात बंटी की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई. मृतक बंटी के पिता और बहन कातिलों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहें है. पुलिस का कहना है कि आरोपी पवन और रवि के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके. एसएचओ बिलासपुर ज्ञान सिंह ने बताया कि लूटपाट की बात लिखित में पुलिस के पास नहीं आई है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है और तथ्यों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई दोषी पाया गया तो उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement