सिरसा: 40 लाख की हेरोइन समेत 2 तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से वरना गाड़ी में सप्लाई करने आए थे

सिरसा में पुलिस ने करीब 40 लाख रुपये कीमत की हेरोइन के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर HR22Q-6451 हुंडई वरना कार में बैठे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
40 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर अरेस्ट 40 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर अरेस्ट

बलजीत सिंह

  • सिरसा,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

हरियाणा के सिरसा में पुलिस ने करीब 40 लाख रुपये कीमत की हेरोइन के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये तस्कर पंजाब से हेरोइन लेकर सिरसा में सप्लाई करने आ रहे थे. कालांवाली सीआईए पुलिस ने उनको रास्ते में ही पकड़ लिया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 402 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. 

Advertisement

पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसने पूछताछ कर रही है. आरोपियों की पहचान चरणजीत सिंह उर्फ चरणा पुत्र गुरदेव सिंह गांव जगमालवाली व गुरजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह गांव घुकांवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है. पकड़े गए तस्कर दो मुकदमों में वांटेड भी हैं. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर भी देख रही है.

40 लाख रुपये की हेरोई के साथ दो तस्कर अरेस्ट
 
क्राइम ब्रांच के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि ASI राजेंद्र प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर हेरोइन के साथ आ रहे हैं. नाकेबंदी के बाद तलाशी शुरू की गई तो दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.

तस्करों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा

इन तस्करों ने भागने की कोशिश भी की थी लेकिन कामयाब नहीं हो सके. ये तस्कर HR22Q-6451 हुंडई वरना कार में बैठे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. इनके जरिए पुलिस इनके नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement