Gurugram: एसीपी को कार से टक्कर मारने वाला अरेस्ट, मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

गुरुग्राम में कार स्टंट करने पर पुलिस अधिकारी पिता ने अपने बेटे को थप्पड़ दी. दरअसल, एसीपी वरुण दहिया ने सड़क पर एक युवक को एसयूवी में स्टंट करते देखा. इसके बाद एसीपी ने युवक को रुकने के लिए कहा. फिर उससे पूछताछ की गई. युवक ने बताया कि उसके पिता गुरुग्राम पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) हैं.

Advertisement
एसीपी क्राइम को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार. एसीपी क्राइम को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार.

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में कार स्टंट करने पर पुलिस अधिकारी पिता ने अपने बेटे को थप्पड़ दी. इससे गुस्साए युवक ने अपनी एसयूवी कार से द्वारका एक्सप्रेसवे पर उस एसीपी को टक्कर मार दी, जिसने उसे स्टंट करते हुए पकड़ा था. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि घटना के तीन सप्ताह बाद गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी एसयूवी बरामद कर ली गई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, घटना 17 जनवरी की रात को सेक्टर 10A पुलिस स्टेशन क्षेत्र में गढ़ी हरसरू के पास द्वारका एक्सप्रेसवे पर हुई, जब एसीपी दहिया और अपराध इकाई के एक निरीक्षक अपने सरकारी वाहन में गश्त पर थे. घटना में एसीपी वरुण दहिया के घुटनों और पेट में चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पुलिस ने बताया कि वह इलाज के लिए कई दिनों तक छुट्टी पर रहे.

ये भी पढ़ें- एसीपी के सामने पिता ने स्टंटबाज बेटे को जड़े थप्पड़, गुस्साए युवक ने की हैरान करने वाली हरकत

'एसीपी ने आरोपी को अपने पिता को बुलाने के लिए कहा'

दरअसल, एसीपी वरुण दहिया ने सड़क पर एक युवक को एसयूवी में स्टंट करते देखा. इसके बाद एसीपी ने युवक को रुकने के लिए कहा. फिर उससे पूछताछ की गई. युवक ने बताया कि उसके पिता गुरुग्राम पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) हैं. इसके बाद एसीपी दहिया ने उससे अपने पिता को बुलाने के लिए कहा. कुछ देर बाद एसपीओ मौके पर पहुंचे.

Advertisement

एसीपी और इंस्पेक्टर के सामने बेटे को मारा थप्पड़

इसके बाद उसने एसीपी और इंस्पेक्टर के सामने बेटे को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ से गुस्साए युवक ने मौके से निकलते वक्त एसीपी पर कार की साइड मार दी. पुलिस ने बताया कि एसीपी जमीन पर गिर गए, जबकि इंस्पेक्टर और पुलिस कार का चालक बाल-बाल बच गए. मगर, एसीपी दहिया कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे और इस सप्ताह ड्यूटी ज्वाइन किए.

आरोपी के खिलाफ सेक्टर 10A थाने में FIR दर्ज

पुलिस के मुताबिक, हरसरू गांव के रहने वाला 25 साल का आरोपी तरुण कुमार के खिलाफ सेक्टर 10A पुलिस स्टेशन में आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई और गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement