हरियाणा के महेंद्रगढ़ में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक 17 साल के लड़के की जान ले ली. यह दर्दनाक हादसा महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड पर हुआ, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक चला रहे नाबालिग लड़के को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो बाइक को करीब 50 मीटर तक घसीटती रही. लड़के की मौके पर ही मौत हो गई.
झगड़ोली गांव के रहने वाले योगेश कुमार ने बताया कि वह 3 फरवरी को अपने 17 वर्षीय भतीजे आलोक के साथ बाइक से महेंद्रगढ़ जा रहा था. महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड पर उन्होंने बाइक को किनारे खड़ा किया और खुद लघुशंका के लिए चले गए. आलोक बाइक के पास खड़ा था कि तभी एक काले रंग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने आलोक को सीधी टक्कर मार दी.
सड़क हादसे में नाबालिग की मौत
टक्कर इतनी तेज थी कि आलोक उछलकर दूर जा गिरा और स्कॉर्पियो के आगे उसकी बाइक फंस गई. चालक गाड़ी रोकने के बजाय बाइक को घसीटता रहा और फिर मौके से फरार हो गया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावह तस्वीरें कैद हो गईं.
पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक फरार है. गाड़ी का मालिक गुरुग्राम निवासी है, जिसने एफिडेविट पर गाड़ी बेच रखी है. पुलिस अब मालिक से संपर्क कर गाड़ी खरीदने वाले शख्स की तलाश कर रही है.
पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त कर जांच शुरू की
मृतक आलोक 12वीं कक्षा का छात्र था और अपने परिवार में दो बहनों का इकलौता भाई था. उसके पिता विक्रम एक निजी स्कूल में कार्यरत हैं, इस हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है.
(रिपोर्ट- नवीन यादव)
aajtak.in