गुरुग्राम में इराकी महिला से लूटपाट, डॉलरों से भरा बैग छीनकर फरार हुआ बदमाश

साइबर सिटी गुरुग्राम में इराकी महिला का बैग छीनकर एक झपटमार फरार हो गया. महिला के बैग में 1500 अमेरिकी डॉलर, यानि 1 लाख 25 हजार भारतीय करंसी थी. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामला दर्ज करके झपटमार की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 24 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में विदेशी महिला से लूटपाट का मामला सामने आया है. पीड़िता इराक देश की रहने वाली है. वह साइबर सिटी में अपना इलाज करवाने के लिए भारत आई हुई है. जब वह कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार जा रही थी तो रास्ते में एक बदमाश ने उसका रुपयों से भरा बैग छीन लिया. फिर वहां से फरार हो गया.

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीड़िता ने इस मामले में नजदीकी थाने में मामला दर्ज करवाया. घबराई हुई इराकी महिला थाने में पहुंची और बताया कि कैसे बदमाश ने उससे लूटपाट की. महिला के मुताबिक, उसके बैग में 1500 अमेरिकी डॉलर, यानि 1 लाख 25 हजार भारतीय करंसी थी. इसी के साथ उसमें होटल की चाभी और सनग्लास था. पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर झपटमार की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस को दी तहरीर में इराक मूल की बेलसोम ने बताया कि वह वह डेढ़ महीने पहले भारत में अपने लीवर का इलाज करवाने के लिए आई थी. गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और वह अस्पताल के पास ही होटल में ठहरी हुई है. सोमवार शाम को करीब साढ़े सात बजे वह वह अपनी मां मीआद कामिल के साथ पैदल बाजार से ब्रेड लेने के लिए गई.

Advertisement

मार्केट से सामान लेकर वापस आने के दौरान सेक्टर-39 में प्लॉट नंबर 433 के सामने बाइक पर हेलमेट पहने एक युवक आया और हाथ से बैग छीनकर फरार हो गया. घटना के बाद वह सहम गई थी और बाइक का नंबर भी नहीं देख सकी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से बातचीत की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है. झपटमार की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement