गुरुग्राम में डॉक्टर दंपति को बंधक बनाकर डकैती, लाखों का कैश और जेवरात लूटे

गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर-4 में 5-6 हथियारबंद बदमाशों ने डॉक्टर दंपति के घर में डकैती की. बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर 5 लाख रुपये नकद और लाखों के गहने लूट लिए. जाते समय सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर-4 में हथियारबंद बदमाशों ने डॉक्टर दंपति के घर में घुसकर सनसनीखेज डकैती को अंजाम दिया. इस वारदात में 5 से 6 डकैतों ने घर के मालिक, उनकी पत्नी और उनके बेटे को बंधक बना लिया और घर से लाखों के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए. बदमाश जाते समय घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement

दरअसल, सेक्टर-4 में रहने वाले डॉक्टर कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 1 मार्च की रात उनकी पत्नी डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खा रही थी, जबकि वे अपने कमरे में आराम कर रहे थे. घर की दोनों मेड किचन में थीं. तभी अचानक 5 से 6 हथियारबंद बदमाश घर में घुस आए और उनकी पत्नी को पकड़ लिया. जब उन्होंने विरोध करने की कोशिश की तो डकैतों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: पुलिस टीम को आम नागरिक समझकर लूटने पहुंचे तीन बदमाश गिरफ्तार

लाखों की लूट, दहशत में स्थानीय लोग

शोर सुनकर जब घर की मेड वहां पहुंची तो उन्हें देखकर बदमाशों ने उन्हें भी पकड़कर बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने अलमारियों को खंगालना शुरू कर दिया। इस बीच डॉक्टर का बेटा भी घर पहुंच गया, जिसे देखते ही बदमाशों ने उसे भी बंधक बना लिया. बदमाश घर से करीब 5 लाख रुपये कैश और लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद वे घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके.

Advertisement

इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है. वहीं, सेक्टर-4 में हुई इस डकैती के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है. 

पुलिस की कार्रवाई जारी

गुरुग्राम पुलिस ने कृष्ण कुमार की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और डकैती में शामिल अपराधियों की तलाश कर रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अपराधियों की पहचान करने के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement