सोनीपत में दंपति पर घर में घुसकर हमला, CCTV में कैद हुई वारदात, 4 आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत के मिर्जापुर-खेड़ी गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक दंपति पर घर में घुसकर हमला किया गया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़िता ने गांव के चार लोगों पर आरोप लगाया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. वहीं, घायल दंपति का इलाज खानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

पवन राठी

  • सोनीपत,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव मिर्जापुर-खेड़ी में अपराधियों की बेलगाम हरकतों का एक और मामला सामने आया है. इस बार आरोपियों ने दिनदहाड़े एक दंपति पर घर में घुसकर हमला कर दिया. वारदात की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना मिर्जापुर-खेड़ी गांव की है. यहां पीड़िता बबली ने बरोदा थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गांव के ही रहने वाले संदीप, अमित, राजबीर और उसकी पत्नी ने पुरानी रंजिश के चलते उनके घर में जबरन घुसकर उन पर और उनके पति राजबीर पर हमला कर दिया. हमलावरों ने न केवल घर के अंदर पिटाई की बल्कि पति को जबरन घसीटते हुए गली तक ले गए और वहां भी मारपीट की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Video: सोनीपत में स्टंटबाजी का कहर... कार की टक्कर से 8 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल

बबली का कहना है कि यह हमला किसी मामूली कहासुनी का नहीं, बल्कि पहले से चली आ रही रंजिश का नतीजा है. उसके अनुसार, परिवार में पहले भी हत्या के प्रयास से जुड़ा एक मामला दर्ज हो चुका है और उसी की रंजिश के तहत यह हमला किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही बरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो...

वहीं, घायल दंपति का इलाज फिलहाल खानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इस पूरे मामले में पुलिस प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर संदीप, अमित, राजबीर और उसकी पत्नी के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement