Video: सोनीपत में स्टंटबाजी का कहर... कार की टक्कर से 8 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल

सोनीपत के सेक्टर-23 में स्टंटबाजी के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने पहले आठ साल के बच्चे आरव और फिर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में आरव गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरी घटना CCTV में कैद हुई है. आरोपी युवक फरार हैं, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार जब्त कर ली है.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

पवन राठी

  • सोनीपत,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में स्टंटबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है. सेक्टर-23 इलाके में तेज रफ्तार एक कार ने पहले सड़क किनारे खड़े एक आठ वर्षीय छात्र आरव को जोरदार टक्कर मार दी और फिर एक बाइक सवार को चपेट में लेती हुई ग्रीन बेल्ट में लगे खंभे से जा टकराई. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें इस भयावह हादसे के पल-दर-पल दृश्य रिकॉर्ड हुए हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आरव चौथी कक्षा में पढ़ता है और वह स्कूल से लौटने के बाद घर के पास खेल रहा था, तभी यह हादसा हुआ. हादसे में आरव को गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज फिलहाल एक निजी अस्पताल में चल रहा है. आरव की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, कार में बैठे युवक अपने स्कूटी सवार दोस्तों के साथ सड़क पर स्टंटबाजी कर रहे थे और उसी दौरान यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें: सोनीपत ITI में छात्रों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, चाकू से हमले में दो छात्र गंभीर रूप से घायल

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार चालक ने नियंत्रण खोते हुए पहले मासूम को टक्कर मारी, फिर बाइक सवार को और अंत में खुद एक खंभे से टकराकर कार रुक गई. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया.

Advertisement

देखें वीडियो...

मामले में पुलिस ने कही ये बात

सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement