हरियाणा: भिवानी में मजार तोड़कर हनुमान प्रतिमा लगाने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान

हरियाणा के भिवानी (Haryana Bhiwani) में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश का मामला सामने आया है. एक स्थान पर तोड़फोड़ करके हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर कथित रूप से मजार तोड़े जाने के दावे के साथ वायरल हो गया.

Advertisement
भिवानी में वह स्थान जहां की गई तोड़फोड़. (Photo: Video Grab) भिवानी में वह स्थान जहां की गई तोड़फोड़. (Photo: Video Grab)

aajtak.in

  • भिवानी,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:22 AM IST
  • तोड़फोड़ कर मूर्ति स्थापित करने का वीडियो हुआ था वायरल
  • SP बोले- तोड़फोड़ वाले स्थान की करवाई जा रही जांच

Bhiwani News: दिल्ली और यूपी के बाद हरियाणा के भिवानी (Haryana Bhiwani) में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश का मामला सामने आया है. यहां एक भवन में तोड़-फोड़कर हनुमान की प्रतिमा स्थापित कर दी गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर मजार तोड़े जाने के दावे के साथ वायरल हुआ तो पुलिस ने इसका संज्ञान लिया.

जानकारी के अनुसार, यह घटना ढाणा रोड की है. यहां हनुमान जयंती के दिन बजरंग दल के कुछ युवक एक स्थान पर पहुंचे और तोड़-फोड़ कर हनुमान की प्रतिमा स्थापित कर दी. इन युवाओं ने इसका वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिस जगह हनुमान प्रतिमा स्थापित की गई है, उसके मजार होने का दावा किया जा रहा है.

Advertisement

दूसरी तरफ, मौके पर पहले से ही मंदिर का शिलापट्ट लगा हुआ है. अब इस जगह पर मंदिर था या मजार, पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस मामले में भिवानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि उन्हें डायल 112 से इस बारे में सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का मालिक और हनुमान की प्रतिमा स्थापित करने वाले, दोनों ही हिंदू समुदाय से हैं. वहां मंदिर के उद्घाटन का पत्थर भी लगा है.

भिवानी के एसपी ने कहा कि जांच के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि ये मंदिर है या मजार. उन्होंने कहा कि पुलिस अलर्ट है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा भड़क उठी थी. उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ करने के साथ ही आगजनी भी थी. उसी दिन भिवानी में हुई इस घटना और मजार तोड़े जाने के कथित दावे को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है.

Advertisement

रिपोर्टः जगबीर घनघस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement