सोनीपत के राई स्थित अशोका यूनिवर्सिटी में सेना पर टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ गया है. यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान के खिलाफ छात्रों ने जमकर विरोध किया. सोमवार को बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र यूनिवर्सिटी के बाहर एकत्र हुए और पाकिस्तान व यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शन के दौरान जब छात्र यूनिवर्सिटी के मेन गेट की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. हाथापाई के बाद छात्र गेट के पास ही धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया.
प्रोफेसर अली खान के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि प्रोफेसर अली खान ने सेना और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल महिला अधिकारियों के खिलाफ टिप्पणी की थी. उनका आरोप है कि जब अली खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली, तो यूनिवर्सिटी की ओर से उनके समर्थन में मेल भेजा गया. इससे छात्रों में गुस्सा और बढ़ गया.
यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर पुलिस ने छात्रों को रोका
छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को दो दिन का समय देते हुए प्रोफेसर को बाहर निकालने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर इस अवधि में कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा. प्रदर्शन में शामिल छात्र राहुल वर्मा, तनु और प्रताप सिंह ने कहा कि वे देश की सेना का अपमान नहीं सह सकते और ऐसे प्रोफेसर को यूनिवर्सिटी में नहीं रहने देंगे.
पवन राठी