गुजरात के सोमनाथ धाम में 8 से 11 जनवरी तक स्वाभिमान पर्व का आयोजन किया जा रहा है. यह पर्व सोमनाथ मंदिर के ध्वंस और पुनर्निर्माण की हजार वर्ष पुरानी कथा को दर्शाता है. इस पवित्र अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सोमनाथ पहुंचे हैं और उन्होंने रोड शो में भारी जनसमूह का स्वागत किया. यह पर्व मंदिर और वहां की सांस्कृतिक विरासत की याद दिलाता है और स्वाभिमान की भावना को मजबूत करता है.