अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में करीब 242 यात्री सवार थे. इनमें 52 ब्रिटिश, 6 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक था. बाकी सभी भारतीय थे. सैटेलाइट इमेज से समझिए कि टेकऑफ होने के कुछ देर बाद ही विमान कैसे क्रैश हो गया.