देश के कुछ हिस्सों में फिर से मूसलाधार आफत बरसने लगी है. अगर राजकोट की बात करें तो वहां मुसीबत बरस रही है. राजकोट के धोराजी में कल दो घंटे में 9 इंच बारिश हुई. बारिश के बाद पूरा शहर किसी दरिया में तब्दील हो गया. शहर के कई इलाकों में कमर से ऊपर तक का जल भराव हो गया. 70 लोगों का किया रेस्क्यू किया गया.