गुजरात में आसमानी आफत लोगों पर कहर बरपा रही है. गुजरात के कई जिले मूसलाधार मुसीबत से जूझ रहे हैं. जूनागढ़ हो या जामनगर, राजकोट हो या कच्छ, हर जगह सैलाब के सितम के आगे लोगों ने सरेंडर कर दिया है. कई शहरों में सैलाब को पार करने की जिद करने वाले लोग बुरी तरह फंस गए. लोग कह रहे हैं कि, हे इंद्रदेव अब बस करो.