गुजरात विधानसभा चुनाव को अब नौ महीने का वक्त रह गया है. ऐसे में गुजरात में एक बार फिर पाटीदार नेता सरकार के साथ आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में दिखाई दे रहे हैं. चुनावी साल में एक बार फिर से पाटीदारों ने दबाव की राजनीति शुरू कर दी है. कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी 28 मार्च से बेरोजगार आंदोलन चलाने वाले हैं. आजतक संवाददाता गोपी मनियार ने हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी से खास बातचीत की है. इस दौरान जिग्नेश मेवानी ने गुजरात सरकार को शिक्षा और बेरोजगारी पर घेरा. देखिए ये रिपोर्ट.