अंबानी परिवार के लिए यह मौका बहुत खास है. मुकेश अंबानी के दो बच्चों की शादी पहले ही हो चुकी है और अब यह घर के सबसे छोटे बेटे की शादी है. यानी कि अंबानी परिवार की इस पीढ़ी की आखिरी शादी है और यही वजह है कि शादी से पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए अंबानी परिवार ने अपनी जड़ों से जुड़े शहर जामनगर को चुना है. आनंद अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत जामनगर में सेवा से हुई.