पार्क में युवती के साथ थे दो युवक, भीड़ ने घेरा तो एक भागा... दूसरे का हुआ ऐसा हाल

युवती के साथ दो युवक पार्क में बैठे हुए थे. लोगों ने पूछताछ की एक युवक भाग निकला था. इसके बाद पार्क में जमकर हंगामा हुआ है. अब घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

संजय सिंह राठौर

  • सूरत,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

गुजरात के सूरत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दो युवक एक युवती के साथ पार्क में बैठे हुए थे. तभी उनके पास कुछ लोग पहुंच गए और पूछताछ करने लगे. इतने में युवक का साथी मौके से भाग निकला. युवती और उसके साथ मौजूद युवक से भीड़ ने उनके नाम-पता पूछना शुरू कर दिया. जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि युवक लोगों के सामने कान पकड़ रहा है, हाथ जोड़कर खड़ा हुआ है.

Advertisement

दरअसल, शहर के डिंडौली इलाके में यह घटना घटी है. दो युवक एक युवती के साथ इलाके में मौजूद पार्क में बैठे हुए बातें कर रहे थे. तभी लोगों की नजर उन पर पड़ गई. कई सारे लोग उनके पास पहुंचे और उसने पूछने लगी कि वह गार्डन में क्या कर रहे हैं. जैसे ही भीड़ ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी तो एक युवक वहां से भाग निकला. इसके बाद भीड़ दूसरे युवक और युवती पर भड़क उठे. 

युवती है दोस्त की गर्लफ्रेंड

पकड़े गए युवक ने बताया कि वह भाठेना इलाके का रहने वाला है. उसने आगे कहा कि वह अपने दोस्त (भागने वाला युवक) के बुलाने पर यहां पर आया था. दोस्त ने फोन करके कहा था कि उसके पास खाने तक के पैसे नहीं है, इसलिए यहां आकर कुछ रुपये दे जाए. युवक ने आगे कहा कि युवती उसके दोस्त की गर्लफ्रेंड है. भीड़ उससे कहती दिख रही है कि लकड़ी के साथ क्या किया है. इस पर युवक हाथ जोड़ कर कहता है कि उसने कुछ नहीं किया. युवक अपने कान भी पकड़ता है. 

Advertisement

दर्ज नहीं कराया गया केस

मामले पर डिंडोली पुलिस थाने के इंस्पेक्टर अरव सिंह चुडासमा का कहना है कि युवती के साथ दो युवक पार्क में बैठे हुए थे. लोगों ने पूछताछ की एक युवक भाग निकला था. वीडियो हमें भी मिला है. हालांकि, इस मामले में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement