सूरत: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत, CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना

सूरत के जहांगीरपुरा इलाके में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में कालू राम सुथार की मौके पर मौत हो गई जबकि मनोहरलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई. कार चालक नयन भारवाड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement
सड़क हादसे की घटना CCTV में हुई कैद  (Photo: Screengrab) सड़क हादसे की घटना CCTV में हुई कैद (Photo: Screengrab)

संजय सिंह राठौर

  • सूरत,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

गुजरात के सूरत शहर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया है. जहांगीरपुरा इलाके के नहर रोड पर एक स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर पीछे बैठे 40 वर्षीय कालू राम सुथार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे मनोहरलाल सुथार गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

यह दर्दनाक हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि काले रंग की स्कॉर्पियो तेज गति से आती है और बाइक को टक्कर मारकर आगे निकल जाती है. टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर जाते हैं. इसी दौरान कालूराम के सिर पर स्कॉर्पियो का टायर चढ़ जाता है, जिससे उनकी खोपड़ी फट जाती है और मौके पर ही उनकी मौत हो जाती है.

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर 

दोनों मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं और सूरत के पांडेसरा इलाके में रहते थे. वे फर्नीचर बनाने का काम करते थे और उसी सिलसिले में बीआर पार्क सोसायटी जा रहे थे.

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस को बुलाया. जहांगीरपुरा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने स्कॉर्पियो चला रहे 22 वर्षीय नयनकुमार नागजीभाई भारवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है. नयन कार वॉश का काम करता है और यह कार उसके ग्राहक की थी. फिलहाल, पुलिस ने कार जब्त कर ली है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement