मकर संक्रांति की खुशियां मातम में बदली, पतंग के मांझे ने काट दी जीवन की डोर

मकर संक्रांति के बीच सूरत के जहांगीरपुरा इलाके में पतंग की धारदार डोर ने 8 साल के मासूम की जान ले ली. साइकिल चलाते समय अचानक गले में डोर फंसने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. वीडियो सामने आने के बाद यह घटना और भी ज्यादा विचलित कर देने वाली बन गई.

Advertisement
मांझे से हुई बच्चे की मौत (Photo: Screengrab) मांझे से हुई बच्चे की मौत (Photo: Screengrab)

संजय सिंह राठौर

  • सूरत,
  • 15 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

मकर संक्रांति का त्योहार, जो खुशियों और रंग-बिरंगी पतंगों के लिए जाना जाता है वो सूरत के एक परिवार के लिए जिंदगी भर का दर्द बन गया. सूरत में पतंग की जानलेवा डोर (मांझा) ने एक 8 साल के मासूम की जान ले ली. साइकिल चलाते हुए खेल रहे बच्चे के गले में अचानक पतंग की धारदार डोर फंस गई और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसने हर देखने वाले को झकझोर कर रख दिया है.

Advertisement

यह दर्दनाक हादसा गुजरात के सूरत शहर के जहांगीरपुरा इलाके स्थित ‘आनंद विला’ अपार्टमेंट के कंपाउंड में हुआ. जानकारी के अनुसार, दो बच्चे अपनी रिहायशी बिल्डिंग के सुरक्षित परिसर में साइकिल चला रहे थे. इसी दौरान आसमान से गिरती हुई पतंग की डोर अचानक एक बच्चे के गले में फंस गई.

डोर इतनी धारदार और खतरनाक थी कि उसने पल भर में बच्चे के गले को गहरे जख्म दे दिए. घटना के दौरान बच्चा साइकिल चलाते-चलाते अचानक लड़खड़ाया और कुछ ही सेकंड में बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. 

डोर से गला कटने के कारण अत्यधिक खून बह गया और बच्चे को बचाया नहीं जा सका. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह सब देखकर दूसरा बच्चा घबरा गया और डर के मारे वहां से भाग गया. CCTV फुटेज सामने आने के बाद यह घटना और भी ज्यादा विचलित कर देने वाली बन गई.

Advertisement

हर साल मकर संक्रांति से पहले प्रशासन लोगों से अपील करता है कि नायलॉन या प्रतिबंधित मांझे का इस्तेमाल न करें. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. यह हादसा इस बात का प्रमाण है कि पतंग की डोर सिर्फ सड़कों पर ही नहीं. बल्कि रिहायशी सोसायटियों और सुरक्षित माने जाने वाले परिसरों में भी बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement