बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, फिर Insta पर फोटो लगाकर लिखा- Sorry mom, I killed you

48 साल की ज्योतिबेन गोसांई मानसिक रूप से बीमार थीं. इस वजह से मां और बेटे में रोज झगड़ा होता था. बेटे ने परेशान होकर अपनी ही मां को मार डाला. इसके बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट Instagram पर मां के साथ खुद की फोटो शेयर करते हुए लिखा. 'Sorry mom, I killed you, I miss you'.

Advertisement
बेटे ने गला दबाकर मां को उतारा मौत के घाट बेटे ने गला दबाकर मां को उतारा मौत के घाट

aajtak.in

  • राजकोट,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

गुजरात के राजकोट से हत्या एक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक बेटे ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर  Instagram पर मां के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'Sorry mom, i killed you, I miss you Om shanti'. ('सॉरी मां, मैंने तुम्हें मार डाला, मैं तुम्हें मिस करूंगा, ओम शांति'.) इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

यह घटना शहर के यूनिवर्सिटी रोड पर हुई, बताया जा रहा है कि 48 साल की ज्योतिबेन गोसांई मानसिक रूप से बीमार थीं. इस बात से उनके घर में रोज झगड़ा होता था. बेटे ने परेशान होकर अपनी ही मां को मार डाला. इसके बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट Instagram पर मां के साथ खुद की फोटो लगाकर लिखा. 'Sorry mom, I killed you, I miss you'. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. 

मां की हत्या के आरोप में 21 साल का बेटे गिरफ्तार

बेटे ने गला दबाकर मां को मार डाला 

इस मामले पर एसीपी राधिका भाराई ने बताया कि निलेश नाम के लड़के ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपनी 48 वर्षीय मां ज्योतिबेन गोसांई की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी निलेश गोसांई को मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में निलेश ने बताया कि पहले उसने मां को छुरी से मारने की कोशिश की. लेकिन मां ने उससे छुरी छीन ली. इसके बाद उसने कंबल से मां का मुंह दबा दिया और उनकी मौत हो गई. हत्या के बाद उसने अपने मित्र भारत को फिर पुलिस को सूचित किया. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार 

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतक ज्योतिबेन गोसांई कई सालों से मानसिक रूप से बीमार थी और घर में अक्सर झगड़े होते थे. उनका कई सालों से इलाज भी चल रहा था, लेकिन कुछ दिन पहले ज्योतिबेन ने दवा लेना बंद कर दिया था. जिसके चलते व्यवहार काफी उग्र हो गया था. 20 साल पहले ज्योतिबेन का अपने पति से तलाक हो गया था. निलेश अपनी मां के साथ रहता था उसके ज्यादा दोस्त भी नहीं थे. पुलिस ने जब उनके पूर्व पति से संपर्क कर इस घटना के बारे में बताया तो उन्होंने ज्योतिबेन का शव लेने से इनकार कर दिया. साथ ही पुलिस से कहा कि उनका किसी से कोई लेनादेना नहीं है. वहीं, 21 साल के निलेश को जेल भेज दिया गया है. 

(रिपोर्ट- रोनक मजीठिया)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement