Gujarat Weather: मौसम विभाग ने 5 दिन के लिए जारी की चेतावनी, वडोदरा-सूरत समेत इन 18 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से गुजरात के सौराष्ट्र, उत्तर और दक्षिण गुजरात में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इन क्षेत्रों में बनासकांठा, साबरकांठा, सुरेन्द्रनगर, बोटाद, जूनागढ, गीर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, आनंद, वडोदरा, छोटाऊदेपुर, सूरत, तापी, नवसारी, डांग, नर्मदा, भरूच, वलसाड शामिल हैं.

Advertisement
Gujarat Weather Gujarat Weather

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

गुजरात में बारिश से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. मॉनसून की दस्तक के बाद से ही यहां रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. अब मौसम विभाग ने गुजरात में अगले पांच दिनों के लिए मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साइक्लोनिक सर्क्यूलेशन की वजह से मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात के सौराष्ट्र, उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात के अधिकतर जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से गुजरात के सौराष्ट्र, उत्तर और दक्षिण गुजरात में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इन क्षेत्रों में बनासकांठा, साबरकांठा, सुरेन्द्रनगर, बोटाद, जूनागढ, गीर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, आनंद, वडोदरा, छोटाऊदेपुर, सूरत, तापी, नवसारी, डांग, नर्मदा, भरूच, वलसाड शामिल है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

आज इन इलाकों में बारिश के आसार

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

मौसम विभाग ने आज यानी 10 जुलाई के दिन गुजरात के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जिनमें जूनागढ़, गीर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, पंचमहाल, नर्मदा, तापी, डांग, सूरत, छोटाऊदेपूर, वलसाड, नवसारी शामिल है. गुजरात की राजधानी अहमदाबाद की बात करें तो यहां आज भी मध्यम बारिश के आसार हैं. इसके बाद हल्की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा और 15 जुलाई तक जारी रहेगा. तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

मौसम विभाग की तरफ से जारी बारीश के अलर्ट के मद्देनजर राहत कमिश्नर के नेतृत्व में वेधर वॉच कमेटी की बैठक का गांधीनगर में आयोजन हुआ. आईएमडी के अधिकारियों की मौजूदगी में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों के टीमों के डिप्लायमेंट को लेकर चर्चा की गई. बारिश के मद्देनजर राज्य में क्लोरिनेशन और योग्य सफ़ाई रखने के आदेश भी दिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement