भावनगर: पिता की तेरहवीं के बाद बेटी की भी मौत, स्कूल जाते हुए कार ने रौंदा

गुजरात के भावनगर में एक परिवार के ऊपर तब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब 15 दिन के भीतर यहां बाप बेटी की मौत हो गई. जहां पिता की बीमारी से मौत हुई वहीं लड़की स्कूटी से जाते हुए एक कार से रौंद दी गई और उसकी मौके पर मौत हो गई.

Advertisement
15 दिनों के भीतर पिता बेटी की मौत 15 दिनों के भीतर पिता बेटी की मौत

ब्रिजेश दोशी

  • भावनगर,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

गुजरात के भावनगर से दिल दुखा देने वाला मामला सामने आया है. यहां 15 दिनों के भीतर अलग- अलग कारणों के चलते पिता बेटी की मौत हो गई. री-नीट की तैयारी कर रही जिल बारैया अपने घर से एक्टिवा लेकर स्कूल जा रही थी तभी एक इको कार से एक्सिडेंट हो गया. घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. ये वीडियो वाकई बहुत खतरनाक है. इसमें दिख रहा है कि कार ने लड़की को स्कूटी समेट रौंद दिया है.

Advertisement

घटना में खुलासा यह हुआ है कि जिल बारैया जिस स्कूल में पढ़ती हैं, उसी स्कूल की इको कार से हादसा हुआ. डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली लड़की के पिता का 15 दिन पहले दिल की बीमारी के कारण निधन हो गया था. पिता के तेरहवें के बाद स्कूल के लिए निकली छात्रा की दुर्घटना में मौत से परिवार टूट गया. हादसे के बाद पुलिस ने इको ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. हालांकि अभी तक इको ड्राइवर को पकड़ा नहीं जा सका है.

बता दें कि चार दिन पहले ही महाराष्ट्र के लातूर ऐसी खबर आई थी जहां एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी. यहां हाईवे पर एक फोर व्हीलर चालक ने पहले लापरवाही से गाड़ी चलाकर टू व्हीलर को साइड मार दिया. वहीं, जब इस लापरवाही भरी ड्राइविंग को लेकर टू व्हीलर चालक ने विरोध किया तो फोर व्हीलर चालक ने पीछे से उसे टक्कर मार दिया. जिससे टू व्हीलर सवार व उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गए. जबकि पत्नी और बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement