गुजरात के भावनगर से दिल दुखा देने वाला मामला सामने आया है. यहां 15 दिनों के भीतर अलग- अलग कारणों के चलते पिता बेटी की मौत हो गई. री-नीट की तैयारी कर रही जिल बारैया अपने घर से एक्टिवा लेकर स्कूल जा रही थी तभी एक इको कार से एक्सिडेंट हो गया. घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. ये वीडियो वाकई बहुत खतरनाक है. इसमें दिख रहा है कि कार ने लड़की को स्कूटी समेट रौंद दिया है.
घटना में खुलासा यह हुआ है कि जिल बारैया जिस स्कूल में पढ़ती हैं, उसी स्कूल की इको कार से हादसा हुआ. डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली लड़की के पिता का 15 दिन पहले दिल की बीमारी के कारण निधन हो गया था. पिता के तेरहवें के बाद स्कूल के लिए निकली छात्रा की दुर्घटना में मौत से परिवार टूट गया. हादसे के बाद पुलिस ने इको ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. हालांकि अभी तक इको ड्राइवर को पकड़ा नहीं जा सका है.
बता दें कि चार दिन पहले ही महाराष्ट्र के लातूर ऐसी खबर आई थी जहां एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी. यहां हाईवे पर एक फोर व्हीलर चालक ने पहले लापरवाही से गाड़ी चलाकर टू व्हीलर को साइड मार दिया. वहीं, जब इस लापरवाही भरी ड्राइविंग को लेकर टू व्हीलर चालक ने विरोध किया तो फोर व्हीलर चालक ने पीछे से उसे टक्कर मार दिया. जिससे टू व्हीलर सवार व उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गए. जबकि पत्नी और बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
ब्रिजेश दोशी