गुजरात में आफत बनकर बरस रही बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें IMD का अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में अगले 7 दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं जामनगर, पोरबंदर, द्वारका और कच्छ में भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा अहमदाबाद और गांधीनगर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
Gujarat Weather Gujarat Weather

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

गुजरात में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है. घर से लेकर दुकान तक में बारिश का पानी घुस चुका है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 7 दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई है. 

Advertisement

मौसम वैज्ञानिक रामाश्रय यादव के मुताबिक, सायक्लोनिक सर्क्युलेशन, शियरज़ोन और ओफशोर ट्रफ के सक्रिय होने से राज्य में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं गुजरात में आज यानी 29 जुलाई को कहीं ऑरेंज अलर्ट तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा जामनगर, पोरबंदर, द्वारका और कच्छ में भारी बारिश का अनुमान है. अहमदाबाद और गांधीनगर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज गुजरात के अधिकांश जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. 

अहमदाबाद का मौसम

गुजरात के अहमदाबाद में आज यानी 29 जुलाई को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 30 जुलाई को अहमदाबाद में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. इसके अलावा 31 जुलाई को तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.



किस जिले में हुई कितनी बारिश


गुजरात के सौराष्ट्र में औसत से 50 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. 276 मिमी के सामने 413.1 मिमी बारिश हो चुकी है. वहीं मध्य उत्तर गुजरात और दक्षिण गुजरात में बारिश की स्थिति जारी रहेगी. यहां 451 मिमी बारिश होना चाहिए थी और अब तक 431 मिमी हो चुकी है. गुजरात में कुल मिलाकर 353 मिमी बारिश होनी चाहिए थी और अब तक 418 मिली बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक, औसत के मुकाबले गुजरात में 18 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है. 

Advertisement

इन जिलों में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक, सौराष्ट्र के बाद अब मध्य गुजरात के वडोदरा और अहमदाबाद जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने 29 जुलाई के लिए अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, छोटा उदेपुर और भरूच के लिए ऑरेंज अलर्ट पर रखा है. इसके साथ बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, महीसागर, नर्मदा, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा नगर हवेली, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, भावनगर, मोरबी और बोटाद लिए भारी बारिश की येलो अलर्ट रखा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement