गुजरात में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, 28 जून तक समुद्र में जाने पर रोक

गुजरात में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अहमदाबाद समेत कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी और थंडर स्ट्रोम की आशंका है. मौसम विभाग ने मछुआरों को 28 जून तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है. राज्य के कई डेम हाई अलर्ट और वार्निंग स्थिति में पहुंच चुके हैं.

Advertisement
AI generated image AI generated image

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

गुजरात में अगले सात दिनों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. अहमदाबाद मौसम विभाग के वैज्ञानिक अशोक कुमार दास के अनुसार, दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली, महीसागर, वडोदरा, दाहोद, भरूच, नर्मदा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं अमरेली, जामनगर, साबरकांठा, अरवल्ली, गांधीनगर, खेड़ा, आनंद, पंचमहाल और छोटाउदेपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 25 जून को साबरकांठा, अरवल्ली, महीसागर, पंचमहाल, दाहोद, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा. 26 जून को बनासकांठा और साबरकांठा तथा 27 जून को साबरकांठा और अरवल्ली में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

अगले सात दिनों के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. साथ ही मछुआरों को 28 जून तक समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी दी गई है. गांधीनगर स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (SEOC) के अनुसार, इस मानसून सीजन में अब तक राज्य में औसतन 21 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. सबसे अधिक बारिश सौराष्ट्र में 26.33 प्रतिशत दर्ज की गई है.

हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है

डेम की स्थिति की बात करें तो सरदार सरोवर डेम में 166889 एमसीएफटी जल संग्रह हो चुका है. राज्य के 206 डेम में से 11 डेम पूरी तरह भर चुके हैं, 27 डेम 70 प्रतिशत से अधिक भरे हैं. वर्तमान में 15 डेम हाई अलर्ट, 12 अलर्ट और 11 डेम वार्निंग स्थिति में हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement