गुजरात में नगरपालिका, जिला पंचायत और तालुका चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. बीजेपी ने नगर निगम चुनाव की ही तरह इस चुनाव में भी शानदार प्रदर्शन किया, जबकि शहर के बाद अब गांव में भी कांग्रेस की हार हुई है. कांग्रेस के विधायक तक चुनाव हार गए हैं. आम आदमी पार्टी (आप) ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है.
गुजरात कांग्रेस के मौजूदा विधायक निरंजन पटेल को पेटलाद नगरपालिका की दो सीटों पर चुनाव हार गए हैं. उन्हें भाजपा उम्मीदवारों ने हराया है. मध्य गुजरात के पेटलाद नगरपालिका चुनाव के वार्ड नंबर 3 और 5 पर कांग्रेस विधायक निरंजन पटेल चुनाव लड़े और दोनों ही सीट पर वह चुनाव हार गए हैं.
इसके अलावा कांग्रेस विधायक पूनम परमार की भतीजी निकुंज जिला पंचायत की तारापुर सीट से चुनाव हार गई हैं. साथ ही पूनम परमार के बेटे विजय तारापुर तालुका चुनाव में तालुका पंचायत सीट हार गए हैं. कांग्रेस विधायक अश्विन कोटवाल के बेटे यश कोटवाल विजयनगर तालुका पंचायत की चितरिया सीट हार गए हैं.
यश कोटवाल पहले इस तालुका पंचायत के अध्यक्ष थे. खास बात है कि कांग्रेस विधायक अश्विन कोटवाल राज्य विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का व्हिप भी हैं. देवभूमि द्वारका जिला पंचायत चुनाव में एक और कांग्रेस विधायक विक्रम मैडम के बेटे चुनाव हार गए हैं. इसके अलावा भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के प्रमुख छोटू वसावा के बेटे दिलीप वसावा भी चुनाव हार गए हैं.
एक वोट से जीती बीजेपी
गुजरात चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. एक वोट से गीरसोमनाथ के सुत्रापाडा तहसील पंचायत में बीजेपी के उम्मीदवार की जीत हुई है. जबकि अमरेली के धारी में भाडेल सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की 2 वोट से जीत हुई है.
गोपी घांघर