सूरत: भाषण देते-देते खुद को बेल्ट से पीटने लगे 'आप' नेता गोपाल इटालिया, वीडियो वायरल

सूरत में जनसभा के दौरान आप नेता गोपाल इटालिया ने न्याय की मांग करते हुए खुद को बेल्ट से पीटा. उन्होंने गुजरात में अन्याय के खिलाफ जनता को जागने की अपील की और राज्य में हुईं कई दर्दनाक घटनाओं का जिक्र किया. इस दौरान गोपाल इटालिया ने कहा कि न्याय के लिए संघर्ष करने के बावजूद सफलता न मिलने से उन्हें गहरा सदमा लगा.

Advertisement
आप नेता गोपाल इटालिया ने खुद को बेल्ट से पीटा आप नेता गोपाल इटालिया ने खुद को बेल्ट से पीटा

ब्रिजेश दोशी

  • सूरत ,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

सूरत में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गोपाल इटालिया ने एक जनसभा में न्याय की मांग की और भावुक होकर खुद को बेल्ट से मारने लगे. उन्होंने गुजरात में हुईं कई दर्दनाक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पीड़ितों को अब तक न्याय नहीं मिला है.

संबोधन में गोपाल इटालिया ने बोटाद लट्ठा कांड, मोरबी पुल हादसा, हरणी कांड, तक्षशिला अग्निकांड, राजकोट गेमजोन दुर्घटना और दाहोद व जसदन में बलात्कार की घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जानें गईं, लेकिन भाजपा सरकार की लापरवाही और क्रूर बयानों ने पीड़ितों की पीड़ा को और बढ़ा दिया.

Advertisement

गोपाल इटालिया ने जनसभा में खुद को बेल्ट से मारा 

इसके अलावा गोपाल इटालिया ने कहा कि मैंने और मेरी पार्टी ने हरसंभव कानूनी और सामाजिक प्रयास किए, लेकिन गुजरात के पीड़ितों को न्याय नहीं मिला. साथ ही उन्होंने कहा कि अमरेली कांड में भी उन्होंने पुलिस अधिकारियों और प्रशासन से मुलाकात की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

मंच पर भाषण देते-देते खुद को पीटने लगे गोपाल इटालिया

गोपाल इटालिया ने कहा कि न्याय के लिए संघर्ष करने के बावजूद सफलता न मिलने से उन्हें गहरा सदमा लगा. इसके प्रतीक रूप में उन्होंने खुद को बेल्ट से पीटा और जनता से अपील की कि वो अन्याय के खिलाफ जागें. उन्होंने कहा, जिस दिन जनता की आत्मा जाग जाएगी, गुजरात में न्याय मिलने से कोई रोक नहीं सकता.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement