उत्तर भारत का बड़ा हिस्सा बाढ़ से त्रस्त हो चुका है. सबसे गंभीर संकट फिर से गुजरात पर टूटा है जहां जूनागढ़ में तो जिंदगी पर ऐसी मुसीबत आई है कि वहां हालात बेकाबू हो गए हैं. प्रशासन की तरफ से बचाव कार्य चल रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा रहा है.
इस दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां गले तक डूबे झोपड़े में रह रही महिला को बचाने रेस्क्यू टीम पहुंची तो महिला ने आने से इनकार कर दिया.
महिला के साथ देवी मां की मूर्ति का किया रेस्क्यू
महिला ने कहा कि उनका दशा मां का व्रत चल रहा है, ऐसे में वो दस दिन तक घर से बाहर नहीं निकलेगी. इस दौरान बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता जा रहा था. पुलिस ने महिला को खूब समझाया पर वह नहीं मानी. इसके बाद डीवाईएसपी हितेश धांधलिया ने महिला के साथ माताजी की मूर्ति का भी रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
जब महिला को रेस्क्यू किया जा रहा था उस समय वो चिल्लाती रही कि 'मेरा दशा मां का व्रत है में मूर्ति की पूजा कैसे करूंगी'. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौसम विभाग ने भावनगर, नवसारी, जूनागढ़ और वलसाड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
जूनागढ़ जिले में धारा 144 लगाई गई
इसे देखते हुए जूनागढ़ जिले में धारा 144 लगा दी गई है. बाढ़ में फंसे लोगों को रिलीफ कैंप पहुंचाया गया है. यहां स्थानीय लोग उनके खाने-पीने का ध्यान रख रहे हैं. रविवार सुबह से कई लोग ही रिलीफ कैंप में बच्चों के लिए दूध और बाकी लोगों के लिए खाने का सामान लेकर पहुंच गए थे. इस काम में कई संस्थाएं भी मदद कर रही हैं.
भार्गवी जोशी