गुजरात में दो सड़क हादसों में पांच की मौत, तीन घायल, मृतकों में तीन नाबालिग शामिल

गुजरात के सुरेंद्रनगर और अमरेली जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन नाबालिग समेत पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. एक हादसा ट्रक और बाइक की टक्कर से हुआ, जबकि दूसरा एक तेज रफ्तार कार द्वारा बाइक सवारों को टक्कर मारने से. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है और कार चालक फरार है.

Advertisement
हादसे में तीन की मौत. (Representational image) हादसे में तीन की मौत. (Representational image)

aajtak.in

  • अमरेली ,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

गुजरात के सुरेंद्रनगर और अमरेली जिलों में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पहली दुर्घटना सुरेंद्रनगर रोड पर स्थित दुधराज रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार आधी रात को हुई, जब तीन युवक मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. तभी उनकी बाइक सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई.

Advertisement

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान दिव्यांश परमार (18), इमरान मोवार (16) और अफजल सिपाई (22) के रूप में की गई है. ये तीनों सुरेंद्रनगर शहर के निवासी थे. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.

दूसरी घटना अमरेली जिले के सावरकुंडला-महुवा रोड पर शनिवार रात हुई, जब एक तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक 58 वर्षीय महिला विनीता जोशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 साल के जय जोशी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे में परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हुए हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement