गुजरात सरकार को मछुआरों की परवाह नहीं, सीएम रुपाणी पर उनके मंत्री ने ही साधा निशाना

सोलंकी ने पिछले महीने तटीय इलाकों में आए चक्रवात 'ताऊते' के बाद मछुआरों के लिए राज्य सरकार के 105 करोड़ रुपये के राहत पैकेज देने में हो रही देरी को लेकर नाखुशी जताई है. उन्होंने कहा कि ताऊते चक्रवात के बाद सबसे ज्यादा नुकसान खासकर समुद्र किनारे बसे मछुआरों को हुआ है. 

Advertisement
मछुआरों को लेकर सीएम रुपाणी को अपने ही मंत्री ने घेरा (फाइल फोटो) मछुआरों को लेकर सीएम रुपाणी को अपने ही मंत्री ने घेरा (फाइल फोटो)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST
  • मछुआरों को लेकर सीएम रुपाणी को अपने ही मंत्री ने घेरा
  • सहायता राशि पहुंचाने में देरी का लग रहा आरोप
  • ताऊते चक्रवात से मछुआरों को भारी नुकसान का दावा

गुजरात सरकार में मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने रुपाणी सरकार पर ताऊते तूफान के बाद लोगों को दी जाने वाली राहत सामग्री में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है. गुजरात के मत्स्य राज्य मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी ने मंगलवार को कहा कि मछुआरे परेशानी का सामना कर रहे हैं लेकिन उन्हें विजय रूपाणी सरकार से बहुत मदद नहीं मिल रही है. 

Advertisement

सोलंकी ने पिछले महीने तटीय इलाकों में आए चक्रवात 'ताऊते' के बाद मछुआरों के लिए राज्य सरकार के 105 करोड़ रुपये के राहत पैकेज देने में हो रही देरी को लेकर नाखुशी जताई है. उन्होंने कहा कि ताऊते चक्रवात के बाद सबसे ज्यादा नुकसान अमरेली के जाफराबाद, भावनगर के महुआ और उना जैसी जगह पर हुआ. खासकर समुद्र किनारे बसे मछुआरों को नुकसान हुआ है. 

सोलंकी ने गांधीनगर में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह सच है कि भाजपा सत्ता में है. लेकिन, मैं आपसे स्पष्ट रूप से कहता हूं. भाजपा के शासन में मछुआरों को बहुत मदद नहीं मिलती है. किसी को भी (सरकार में) उनके मुद्दों के समाधान की परवाह नहीं है. हालांकि मैं भी इस सरकार का हिस्सा हूं, मैं इस संबंध में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता. यह भी एक सच्चाई है."

Advertisement

भावनगर (ग्रामीण) के विधायक कोली (मछुआरे) समुदाय से आते हैं जो गुजरात में मछली पकड़ने में लगे तीन प्रमुख समुदायों में से एक हैं.

सोलंकी ने कहा, "हालांकि चक्रवात के बाद राहत पैकेज की घोषणा की गई थी, लेकिन इसका ठीक से कार्यान्वयन नहीं हुआ है. इसके अलावा, यह पैकेज समुद्र तट पर रहने वालों के लिए पर्याप्त नहीं है. मेरा मानना है कि सरकार को पैकेज की राशि बढ़ानी चाहिए.'

सोलंकी ने दावा किया कि उन्होंने गरीब मछुआरों की समस्याओं के बारे में पहले भी मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को कई ज्ञापन दिए थे. उन्होंने दावा किया कि मछुआरे और समुद्र तट पर रहने वाले लोग गरीबी में जी रहे हैं. वे समुद्र से खाली हाथ लौट रहे हैं. उनके लिए अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि मत्स्य मंत्री जवाहर चावडा "काफी सहयोग करने वाले हैं लेकिन विवश हैं क्योंकि वह भी सरकार पर निर्भर हैं."

और पढ़ें- Indian Railways: रेलवे की कामयाबी, गुजरात से राजस्थान के लिए डबल-स्टैक कंटेनर ट्रेन का ट्रायल पूरा

हालांकि सोलंकी की टिप्पणी पर न तो चावडा और न ही राज्य सरकार ने अभी तक कोई बयान जारी किया है. पुरुषोत्तम सोलंकी ने आगे कहा कि सहायता पैकेज की घोषणा के बाद से इसे लागू नहीं किया जा रहा है. मुश्किल समय में मछुआरे को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है. मछुआरों के साथ अन्याय हो रहा है. पुरुषोत्तम सोलंकी के इस बयान के बाद कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि कांग्रेस ने मछुआरों को न्याय दिलाने के लिए बार बार सरकार के सामने अपनी बात रखी. लेकिन सरकार कांग्रेस की बात नहीं सुन रही है. अब सरकार के मंत्री ही खुद बोल रहे हैं तो भाजपा सरकार ने जो पेकेज की घोषणा की हे वो मदद उन मछुआरों तक पहुंचाएं. 

Advertisement

गुजरात में भयंकर तबाही मचाने वाले चक्रावाती तूफान ताऊते की वजह से मछली पकड़ने वाली नौकाओं, फाइबर बोट और बड़ी ट्रोलर बोट को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. यही नहीं मछुआरों के कच्चे-पक्के मकान को भी काफी नुकसान हुआ है. हालांकि राज्य सरकार ने मछुआरों को राहत देने के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया था. राज्य सरकार ने नाव, ट्रॉलर और मछली पकड़ने के जाल आदि के नुकसान के लिए 25 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी. इतना ही नहीं 80 करोड़ रुपये फिश पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की मरम्मत के लिए देने का फैसला किया गया था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement