शाहिद कपूर की 'फर्जी' देखकर चार युवकों ने रंगीन प्रिंटर खरीदा और छाप लिए लाखों रुपये के नोट और फिर...

गुजरात के सूरत में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अभिनेता शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी से प्रेरित होकर चार युवकों ने नकली नोट छापने का धंधा शुरू कर दिया. ऑनलाइन स्टोर के नाम पर ऑफिस खोलकर आरोपी नकली भारतीय नोट छाप रहे थे. पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य के नकली नोटों को बरामद किया है और चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement
फर्जी वेबसीरीज से प्रेरित होकर छापे नकली नोट फर्जी वेबसीरीज से प्रेरित होकर छापे नकली नोट

aajtak.in

  • सूरत,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

गुजरात के सूरत में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. ऑनलाइन कपड़ा स्टोर की आड़ में नकली नोटों की छपाई और उसका भंडारण किया जा रहा था. इस वारदात को लेकर पुलिस ने रविवार को कहा कि गुजरात के सूरत शहर में एक ऑनलाइन कपड़ा स्टोर के दफ्तर में नकली नोटों की छपाई चल रही थी. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Advertisement

फर्जी वेब सीरीज से प्रेरित थे आरोपी

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस उपायुक्त राजदीप नकुम ने कहा कि आरोपी अभिनेता शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' से प्रेरित थे, जिसमें एक छोटे-मोटे ठग को दिखाया गया है जो नकली नोटों का धंधा कर बाद में अमीर बन जाता है.

पुलिस ने बताया कि सूरत स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) के अधिकारियों ने शनिवार को सरथाना इलाके में एक ऑफिस में छापा मारा और 1.20 लाख रुपये मूल्य के नकली नोटों को बरामद किया जो काफी हाई क्वालिटी के थे और असली नोटों से मिलते जुलते थे. इसके साथ ही तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

ऑनलाइन स्टोर के नाम पर नकली नोटों की छपाई

रिपोर्ट के मुताबाकि तीन आरोपियों से पूछताछ के बाद चौथे को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने ऑनलाइन कपड़े के व्यवसाय की आड़ में एक कमर्शियल बिल्डिंग में ऑफिस किराए पर ली थी, लेकिन वहां असल में नकली नोट छापने का काम होता था. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि एसओजी टीम ने शक होने के बाद से दफ्तर और वहां काम करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी और जब तीन आरोपी नकली नोट छापने के लिए मिले तो उसी दौरान छापेमारी की गई.

कलर प्रिंटर सहित कई चीजें बरामद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कन्फर्म इनपुट मिलने के बाद पुलिस टीम ने ऑफिस पर छापा मारा और राहुल चौहान, पवन बानोडे और भावेश राठौड़ को पकड़ कर नकली नोटों के रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस ने उस ऑफिस से नकली नोट छापने में काम आने वाले पेपर, रंगीन प्रिंटर, प्रिंटिंग स्याही, लेमिनेशन मशीन जैसे उपकरण बरामद किए हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement