गुजरात: NEET परीक्षा में धड़ल्ले से नकल, पकड़े गए कई छात्र और डिप्टी केंद्र अधीक्षक, मिले 7 लाख रुपए

मामला गोधरा जिले के पंचमहाल का है. यह घोटाला कलेक्टर की छापेमारी के दौरान सामने आया है. दरअसल, यहां कलेक्टर के साथ-साथ जिला अपर समाहर्ता और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर जांच की थी. इस दौरान परीक्षा केंद्र उप अधीक्षक की गाड़ी से 7 लाख रुपए नकद बरामद किए गए.

Advertisement

ब्रिजेश दोशी

  • गांधीनगर,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा में आयोजित NEET परीक्षा में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. नीट परीक्षा में छात्रों को अच्छे नंबरों से पास कराने का घोटाला उजागर हुआ है. जिला कलेक्टर की निगरानी से पूरे घोटाले का खुलासा हुआ है. इस मामले में जिला शिक्षाधिकारी ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

पुलिस शिकायत के मुताबिक जिला कलेकटर को सूचना मिली थी कि 5 मई को होने वाली नीट की परीक्षा में घोटाला होने वाला है. कलेक्टर ने जिला शिक्षाधिकारी को इसकी जानकारी दी और गोधरा के जय जलाराम स्कूल में पहुंचने को कहा. नीट की परीक्षा के दिन जिला शिक्षाधिकारी ने स्कूल में जाकर जांच की और डेप्युटी सेन्टर सुप्रिटेन्डेन्ट के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट से पूरे मामले का भंडाफोड हुआ.

Advertisement

10 लाख रुपए प्रति छात्र हुई थी डील

डेप्युटी सेन्टर सुप्रिटेन्डेन्ट तुषार भट्ट के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट मिली जिसमें कुछ परीक्षार्थिओं के नाम थे और उनके नंबर लिखे थे और यह मैसेज परशुराम रॉय नाम के व्यक्ति ने भेजे थे. मैसेज में कुल 16 नाम थे जिसमें से कुछ के सामने कैंसल लिखा हुआ था जिसके बाद जिला शिक्षाधिकारी को शंका हुई और तुषार भट्ट से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने कबूल किया कि रॉय के साथ डील हुई थी, जिसमें परीक्षार्थी को अच्छे नंबरों से पास करवाने के लिए 10 लाख रुपए तय हुए थे.

एडवांस में दिए 7 लाख रुपए

डील के मुताबिक परिक्षार्थीओं को जितना आता हो उतने ही जवाब भरने थे और बाकी सवाल खाली छोड़ने थे. उन OMR शीट को तुषार भट्ट सील करने से पहले भर देते जिसके लिए उसने प्रति परीक्षार्थी 10 लाख रुपए तय किए थे. गोधरा के ही आरिफ वोरा से एक और लिस्ट उसी जांच में मिली, जिसमें 6 परीक्षार्थिओं के नाम थे. आरिफ ने तुषार भट्ट को एडवांस में 7 लाख रुपए दे दिए थे जिसको जांच टीम ने जब्त किया और उसके बाद आज गोधरा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

Advertisement

पुलिस ने तुषार भट्ट, परशुराम रॉय और आरिफ वोरा के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात की धाराओं के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई की है. पुलिस अभी जांच कर रही है कि इसके अलावा और कितने लोग शामिल हैं और क्या इन 6 परीक्षार्थिओं के अलावा अन्य परीक्षार्थी शामिल थे या नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement