वक्फ कानून को लेकर चल रही कानूनी चुनौतियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में जन जागरण अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा मुसलमानों के बीच जाकर कानून की सही जानकारी देगा और इसके फायदे बताएगा.
गुजरात प्रदेश भाजपा कार्यालय में इस अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राधा मोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को समझाने की जरूरत है कि यह कानून उनके खिलाफ नहीं है, बल्कि उनके हक की सुरक्षा के लिए है.
बीजेपी का देशभर में जन जागरण अभियान शुरू
बीजेपी ने इस उद्देश्य से 16 पन्नों का साहित्य और एक पत्रिका तैयार की है, जिसे कार्यकर्ता घर-घर संपर्क के दौरान लोगों को देंगे. यह अभियान 5 मई तक देशभर में चलेगा. राधा मोहन अग्रवाल ने कहा कि 2006 में सच्चर कमिटी ने वक्फ संपत्तियों की जांच कर बताया था कि मैनेजर खुद मालिक बन गए और करोड़ों की संपत्ति बेच दी गई. वक्फ की संपत्तियां गरीब मुसलमानों के जीवन सुधारने के लिए थीं, लेकिन उनका दुरुपयोग हुआ.
अभियान 5 मई तक देशभर में चलेगा
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने वक्फ की जमीनों पर कब्जा किया है, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भी शामिल है. वक्फ संपत्ति का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है, जिससे कब्जेदारों को परेशानी हो रही है. सुप्रीम कोर्ट की कानूनी प्रक्रिया पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वह सरकार और पार्टी दोनों को मान्य होगा.
ब्रिजेश दोशी