गुजरात के भावनगर जिले के महुवा तालुका में बीते कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इस बीच तलगाजरडा स्थित मॉडर्न स्कूल से पढ़कर रतोल गांव जा रहे करीब 50 बच्चे अचानक बाढ़ के पानी में फंस गए.
ये बच्चे नदी में बढ़े अचानक जलस्तर की वजह से फंस गए और घर जाने में असमर्थ रहे और बीच सड़क पर फंस गए.
इसके बाद प्रशासन ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बच्चों को एक घर में सुरक्षित पहुंचाया. हालांकि, नदी का पानी घर के आसपास भी बढ़ने लगा था, जिससे स्थिति और भी गंभीर होती गई.
बिगड़ते स्थिति को देखते हुए प्रशासन, अग्निशमन विभाग और अन्य बचाव दल तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: दमन-गुजरात को जोड़ने वाले पुल पर चलती कार में लगी आग, धू-धूकर जली- Video
प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए धीरज और सावधानी से बचाव कार्य को अंजाम दिया. प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी पर ध्यान दें और बाढ़ जैसी आपात स्थितियों में तुरंत सहायता के लिए अधिकारियों से संपर्क करें.
ब्रिजेश दोशी