स्कूल से लौटते समय बारिश में फंसे दर्जनों बच्चे, रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाई जान – वीडियो वायरल

गुजरात के भावनगर में भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़कर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे तलगाजरडा के मॉडर्न स्कूल से रतोल गांव लौट रहे करीब 50 बच्चे बाढ़ में फंसे. स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों को पास के एक घर में सुरक्षित रखा, लेकिन पानी बढ़ने पर प्रशासन, अग्निशमन और बचाव दल ने राहत अभियान चला कर उन्हें सुरक्षित निकाला.

Advertisement
बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से स्कूल के विद्यार्थी फंसे बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से स्कूल के विद्यार्थी फंसे

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

गुजरात के भावनगर जिले के महुवा तालुका में बीते कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इस बीच तलगाजरडा स्थित मॉडर्न स्कूल से पढ़कर रतोल गांव जा रहे करीब 50 बच्चे अचानक बाढ़ के पानी में फंस गए.

ये बच्चे नदी में बढ़े अचानक जलस्तर की वजह से फंस गए और घर जाने में असमर्थ रहे और बीच सड़क पर फंस गए.

Advertisement

इसके बाद प्रशासन ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बच्चों को एक घर में सुरक्षित पहुंचाया. हालांकि, नदी का पानी घर के आसपास भी बढ़ने लगा था, जिससे स्थिति और भी गंभीर होती गई. 

बिगड़ते स्थिति को देखते हुए प्रशासन, अग्निशमन विभाग और अन्य बचाव दल तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. 

यह भी पढ़ें: दमन-गुजरात को जोड़ने वाले पुल पर चलती कार में लगी आग, धू-धूकर जली- Video

प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए धीरज और सावधानी से बचाव कार्य को अंजाम दिया. प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी पर ध्यान दें और बाढ़ जैसी आपात स्थितियों में तुरंत सहायता के लिए अधिकारियों से संपर्क करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement