'कीनल की 7 जून की टिकट बुक थी, लेकिन इसे चेंज करा दिया...', प्लेन क्रैश में इकलौती बेटी को खोने के बाद बोले परिजन

कीनल के ससुर ने बताया कि पिछली साल कीनल का एक्सीडेंट हुआ था, उसका डेंटल ट्रीटमेंट बाकी थी, वो मेडिकल ट्रीटमेंट पूरा करने के लिए यहां आई थी, यहां करीब एक महीने तक रुकी और इलाज पूरा कराकर वापस जा रही थी. तभी ये विमान हादसा हो गया.

Advertisement
प्लेन क्रैश से पहले कीनल ने अपने पैरेंट्स के साथ यही सेल्फी क्लिक की थी (इनसेट में कीनल मिस्त्री) प्लेन क्रैश से पहले कीनल ने अपने पैरेंट्स के साथ यही सेल्फी क्लिक की थी (इनसेट में कीनल मिस्त्री)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया था. इसमें क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे, विमान में बैठे 241 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सिर्फ एक शख्स जीवित बचा है. इसी हादसे में कीनल मिस्त्री की भी मौत हो गई है. कीनल के पिता अपनी बेटी का शव लेने अस्पताल पहुंचे. इससे पहले उन्होंने DNA सैंपल दिया है. इस दौरान उन्होंने आजतक से बात की. उन्होंने बताया कि प्लेन में बैठने से पहले बेटी ने हमारे (माता-पिता) साथ सेल्फी ली थी, अब वो सेल्फी रह गई है लेकिन बेटी नहीं है.

Advertisement

कीनल के पिता ने बताया कि बेटी की उम्र 24 साल थी, उसकी शादी हो गई थी. वह खुशी-खुशी अपनी ससुराल जा रही थी. दरअसल, कीनल के पति लंदन में रहते हैं, वहीं कीनल के ससुर ने बताया कि पिछली साल कीनल का एक्सीडेंट हुआ था, उसका डेंटल ट्रीटमेंट बाकी थी, वो मेडिकल ट्रीटमेंट पूरा करने के लिए यहां आई थी, यहां करीब एक महीने तक रुकी और इलाज पूरा कराकर वापस जा रही थी. तभी ये विमान हादसा हो गया.

कीनल के पिता ने बताया कि कल मैं और मेरी वाइफ कीनल को एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे और जैसे ही यहां से निकले, हमारे पास फोन आया कि एअर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई है, क्या आपकी बेटी इसी फ्लाइट में थी?

कीनल के परिजनों ने बताया कि उसकी ट्रैवल टिकट पहले 7 जून की थी, लेकिन शनिवार-रविवार को भारी ट्रैफिक की वजह से हमने टिकट की डेट चेंज करा दी. इसके लिए हमने अपने ट्रैवल एजेंट से कहा और 12 जून की टिकट बुक करा दी. कीनल के पिता ने कहा कि वो मेरी इकलौती बेटी थी, मेरी लाडली थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement