बारिश के मौसम में देशभर के हर शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है. ऐसी ही समस्या बारिश के मौसम में अहमदाबाद में भी बनी रहती है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस बार प्री मानसून एक्शन प्लान के तहत अहमदाबाद नगर निगम की ओर से शहर में जलभराव न हो इसके लिए 25 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
वासना बैराज पर होगी नजरअहमदाबाद नगर निगम ने दावा किया है कि शहर में 63,700 जितनी कैचपिट की सफाई की गई है साथ ही में 130 ऐसी जगह हैं, जहां जलभराव होता है. उनमें से 102 जगहों पर बारिश का पानी जल्द-से-जल्द उतर जाए, ऐसी व्यवस्था की गई है. नगर निगम कहना है कि वासना बैराज में पानी के लेवल पर भी लगातार नजर भी रखी जाएगी.
कलर कोड में बांटे जलभराव वाले इलाके
अहमदाबाद में किसी भी जगह जलभराव की स्थिति में तुरंत एक्शन लेने के लिए शहर के जंक्शन पर लगे 130 PTZ कैमरा के अलावा अंडरपास में 36 कैमरा इंस्टॉल किए गए हैं. जिन्हें मिलाकर कुल 2385 कैमरों से शहर की मॉनिटरिंग किया जाएगी.
साथ बारिश के मौसम में जलभराव होने वाली जगहों पर लग इन कैमरों को ऑरेंज, येलो और ब्लू कैटेगरी में बांटा गया है. ज्यादा पानी भरने वाले इलाकों को ऑरेंज, मध्यम जलभराव वाली जगह को येलो और जलभराव होने की संभावना नहीं होने वाली जगह को ब्लू केटेगरी में रखा गया है.
सभी जोनों के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी
अहमदाबाद में बारिश का पानी भरने या तेज हवा से किसी इलाके में पेड़ गिरने की शिकायतों के लिए नगर निगम की ओर से मुख्य कंट्रोल रूम समेत सभी 7 जोन के लिए अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर 9978355303 जारी किए हैं. जिससे लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे.
अहमदाबाद नगर निगम की ओर से कहा गया है कि शहर को 7 जोन में बांटा गया है और शहर के 27 जलभराव वाली जगहों पर बारिश का पानी नापने के लिए ऑटोमेटिक रेन गेज रखें गए हैं. 21 अंडरपास में हैवी कैपेसिटी के पंप लगाए गए हैं. सभी जोन में मिलकर 24 कंट्रोल रूम शुरू किए गए हैं.
अतुल तिवारी