AAP विधायक पर शख्स ने फेंका जूता, गोपाल इटालिया ने कहा, BJP की बौखलाहट का नतीजा

जूनागढ़ के मालिया हाटीना में आम आदमी पार्टी विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंके जाने की घटना ने सियासी भूचाल ला दिया है. इटालिया ने इसे साजिश बताते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं जूता फेंकने वाले शब्बीर के वायरल वीडियो ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया, जिसमें उसने शराब पिलाकर पैसे देकर घटना करवाने का दावा किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
गोपाल इटालिया पर फेंका गया जूता (Photo: Screengrab) गोपाल इटालिया पर फेंका गया जूता (Photo: Screengrab)

भार्गवी जोशी

  • जूनागढ़,
  • 17 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

गुजरात के जूनागढ़ में जूता कांड के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल इटालिया खुलकर सामने आए. उन्होंने न सिर्फ घटना को साजिश बताया, बल्कि इसके पीछे बीजेपी नेताओं की भूमिका होने का गंभीर आरोप भी लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह पहली बार इस तरह के हमलों के पीछे की सच्चाई जनता के सामने रख रहे हैं.

दरअसल मालिया हाटीना में हुई जनसभा के दौरान अचानक एक व्यक्ति ने गोपाल इटालिया की ओर जूता फेंक दिया. घटना के बाद वहां हंगामा मच गया और पुलिस ने आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया. विधायक गोपाल इटालिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी की लगभग हर सभा में इस तरह के “घटिया और योजनाबद्ध कृत्य” कराए जाते हैं.

Advertisement

गुजरात में जूता कांड

इटालिया ने आरोप लगाया कि विसावदर उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी उनसे और आम आदमी पार्टी से बौखलाई हुई है. इसी नाराज़गी के चलते पार्टी की सभाओं में जानबूझकर व्यवधान पैदा किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि जूता फेंकने वाला व्यक्ति शराब के नशे में था और उसके पास चाकू भी था, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं.

उन्होंने कहा, 'गुजरात में पिछले 30 साल से बीजेपी की सरकार है. जनता के प्रतिनिधि पर हमला करवाना बेहद निम्न स्तर की राजनीति को दर्शाता है. सत्ता पक्ष पर जूता फेंकने की हिम्मत नहीं, विपक्ष के नेता पर हमला करना कायरता है.' इटालिया ने साफ शब्दों में कहा कि इस पूरे मामले के पीछे बीजेपी नेताओं का इशारा है.

पैसे देकर उकसाने का दावा

Advertisement

इस बीच जूता फेंकने वाले शब्बीर का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसने मामले को और गंभीर बना दिया है. वीडियो में शब्बीर दावा करता है कि उसे तीन लोगों ने शराब पिलाकर मालिया हाटीना लाया और पैसे देने का लालच देकर गोपाल इटालिया पर जूता फेंकने के लिए कहा गया. उसने जिन लोगों के नाम लिए हैं, उनमें रामजीभाई का बेटा मीत, भरत भाई और एक अन्य व्यक्ति शामिल बताए जा रहे हैं.

शब्बीर का यह भी कहना है कि जैसे ही उसने जूता फेंका, पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया. अब पुलिस वायरल वीडियो, आरोपों और पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement