AAP का मिशन विस्तार 2027, गुजरात में पार्टी ढांचे को मजबूत करने के लिए 450 नियुक्तियां

आम आमदी पार्टी (AAP) ने गुजरात में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए 'मिशन विस्तार 2027' की शुरुआत की, जो आगामी स्थानीय निकाय और 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी है. गोपाल राय और दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में पार्टी ने 450 से अधिक पदाधिकारियों की नियुक्ति की है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी के संयोजक (फाइल फोटो - पीटीआई) आम आदमी पार्टी के संयोजक (फाइल फोटो - पीटीआई)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) की गुजरात इकाई आगामी स्थानीय निकाय चुनावों और विधानसभा चुनाव 2027 के लिए 'मिशन विस्तार 2027' की शुरुआत की. गुजरात इकाई का नेतृत्व गोपाल राय और दुर्गेश पाठक के अधीन आने के बाद AAP ने अब तक 450 से अधिक पदाधिकारियों की नियुक्ति की. 

क्या है मिशन विस्तार 2027?

मिशन विस्तार 2027 के तहत सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए जोनल इंचार्ज, लोकसभा इंचार्ज और सह-इंचार्ज नियुक्त किए गए. इसी तरह,  सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए विधानसभा इंचार्ज और सह-इंचार्ज की नियुक्तियां भी की गई हैं. 

Advertisement

इन नियुक्तियों को गिर सोमनाथ, अमरेली, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, गांधीनगर, देवभूमि द्वारका, सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़,भावनगर, जामनगर, भरूच और नर्मदा जैसे विभिन्न जिलों में किया गया. 

यह भी पढ़ें: AAP क्यों चाहती है कि केजरीवाल की तरह राहुल-सोनिया को भी जेल भेजा जाए?

AAP का उद्देश्य है कि जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा सके. ऐसा अनुमान है कि आने वाले समय में और भी नियुक्तियां की जा सकती हैं ताकि स्थानीय मुद्दों को पार्टी और ताकत से उठा सके. 

2022 गुजरात विधानसभा में AAP का क्या प्रदर्शन रहा?

गुजरात विधानसभा 2022 में AAP ने पहली बार सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. महज पांच सीटों पर ही जीत मिली. लेकिन, 13 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया. हालांकि, पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी चुनाव में हार गए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को कतारगाम सीट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, अब पार्टी एक बार फिर से अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए नियुक्तियां कर रही है.

Advertisement

इनपुट: अमित

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement