दिल्ली की RAU'S IAS कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई. बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाई जा रही थी,सवाल यही है कि आखिरकार बेसमेंट में ऐसे कैसे 12 फुट पानी भर जाता है और तीन छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ती है? ये तीन वीडियो ज़रा हादसे से जुड़े हुए आपको दिखा रहे हैं.