दिल्ली में कड़ाके की ठंड ने बिजली की खपत में भारी वृद्धि की है. 31 दिसंबर को राजधानी की पीक बिजली मांग 5213 मेगावॉट तक पहुंच गई, जो पिछले वर्षों के आंकड़ों से काफी अधिक है. लोग सर्दी से बचने के लिए हीटर, ब्लोअर और गीजर का अधिक उपयोग कर रहे हैं. एसएलडीसी का अनुमान है कि इस सर्दी में दिल्ली की पीक बिजली मांग 6300 मेगावॉट तक पहुंच सकती है, जो पिछले साल के 5816 मेगावॉट के रिकॉर्ड को तोड़ देगी.