दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी के रैन बसेरों की हालत सुधारने के लिए शासन और प्रशासन को कड़े निर्देश दिये हैं. कोर्ट ने कहा कि बेघर और गरीब लोगों की सुरक्षा और सुविधा प्राथमिकता होनी चाहिए. रैन बसेरों की स्थिति में जल्द सुधार आवश्यक है ताकि जरूरतमंदों को बेहतर मदद मिल सके. प्रशासन को जवाबदेही तय करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.