दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर के बाहर सोमवार को सुबह से ही गहमागहमी के हालात देखने को मिले. दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर के बाहर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अगुवाई में पार्टी के अन्य नेता और समर्थक मटका लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली बीजेपी के मुताबिक, राजधानी में पानी के लिए हाहाकर मचा हुआ है और केजरीवाल सरकार सोई हुई है. केजरीवाल सरकार दिल्ली से पानी की समस्या को हल करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. लोगों को साफ पानी नसीब नहीं हो रहा है. देखिए आजतक की ये मौके से ये सीधी रिपोर्ट.
Delhi BJP Staged protest outside Delhi Jal Board office over water crisis in national capital on Friday. Delhi BJP president Aadesh Gupta slmmed Kejriwal government for Water crisis in Capital. Watch the video for more information.