दिल्ली सरकार ने किसी भी सार्वजनिक स्थान पर छठ पूजा का आयोजन न करने का निर्देश दिया है. लेकिन छठ पूजा का आयोजन करवाने वाली समितियों ने दिल्ली सरकार के इस आदेश का विरोध किया है. वहीं विपक्षी बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार गाइडलाइन का ड्रामा कर रही है. तमाम खबरों की कतरनों को ट्वीट करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, 'कमाल के नमकहराम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. आजतक से खास बातचीत में मनोज तिवारी ने केजरीवाल के लिए 'नमकहराम' शब्द के इस्तमाल के बारे में की बात. देखें वीडियो.
After the Delhi government banned Chhath Puja in public places , BJP leader Manoj Tiwari called Arvind Kejriwal-- 'Namak Haram'. In an exclusive interaction with AajTak, Manoj Tiwari spoke about his 'Namak Haram' remark against Kejriwal.