दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर समन जारी कर दिया है. यह दूसरी बार है जब ईडी ने पेश होने के लिए दूसरी बार समन जारी किया है. ईडी ने समन में 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले बीती दो नवंबर को ईडी ने शराब घोटाला मामले में समन जारी कर बुलाया था। लेकिन विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह से पेश नहीं हुए थे.