MCD चुनाव: AAP की शिवानी पांचाल बनीं दिल्ली की सबसे युवा पार्षद, IAS बनना है लक्ष्य

एमसीडी चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और आम आदमी पार्टी को जीत मिल चुकी है. इन नतीजों में कुछ उम्मीदवार ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने सबका ध्यान खींचा, उन्हीं में से एक हैं रोहतास नगर से सबसे कम उम्र की उम्मीदवार आम आदमी पार्टी की शिवानी पांचाल. शिवानी की उम्र महज 24 साल है. शिवानी डीटीयू से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं.

Advertisement
रोहतास नगर से जीतीं 24 वर्षीय शिवानी पांचाल रोहतास नगर से जीतीं 24 वर्षीय शिवानी पांचाल

तेजश्री पुरंदरे

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

एमसीडी चुनाव की तस्वीर साफ है और इस बार आम आदमी पार्टी की जीत हुई है. इन नतीजों में कुछ उम्मीदवार ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने सबका ध्यान खींचा, उन्हीं में से एक हैं रोहतास नगर से सबसे कम उम्र की उम्मीदवार आम आदमी पार्टी की शिवानी पांचाल.

आम आदमी पार्टी ने रोहतास नगर विधानसभा से बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाई है. रोहतास नगर से सबसे कम उम्र की उम्मीदवार AAP की शिवानी पांचाल जीत गई हैं. शिवानी की उम्र महज 24 साल है. शिवानी डीटीयू से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं. इसके अलावा वह UPSC की तैयारी में भी लगी हुई हैं और आईएएस बनना चाहती हैं. शिवानी ने पूरा चुनाव शिक्षा के दम पर लड़ा है. उन्होंने बीजेपी की मौजूदा पार्षद शुमनलता नागर को हराया है. 6 महीने पहले शिवानी के पिता की मौत हो गई थी. शिवानी चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं.

Advertisement

कहां से मिली प्रेरणा?

इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता और महिला सुरक्षा पर ध्यान देना हमारी प्राथमिकता है. शिवानी ने कहा कि चुनाव लड़ते समय उन्हें अपनी जीत का पूरा यकीन था क्योंकि आम आदमी पार्टी ने पिछले चुनावों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और हर बार अपने काम से साबित किया है. वह कहती हैं कि उनकी प्रेरणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. केजरीवाल का लोगों के कल्याण के लिए काम करना शिवानी को प्रेरित करता है.

किसे दिया जीत का क्रेडिट?

उन्होंने यह भी कहा कि एक लड़की होने के नाते वह मुख्य रूप से महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर ध्यान देंगी और इस जीत का श्रेय वे पूरे क्षेत्र की जनता, आम आदमी पार्टी के मुखिया और उनके परिवार को देती हैं.

Advertisement

AAP ने जीतीं 134 सीटें

बता दें कि MCD चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है और भाजपा दूसरे नंबर पर रही. इन MCD चुनावों में आप को 134 और भाजपा को 104 सीटें मिलीं, जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें गईं. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटें मिलीं. दिल्ली में 250 सीटों पर चुनाव लड़े गए थे. जिसमें कि बहुमत के लिए 126 सीटों की जरूरत थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement