कौन हैं IPS अधिकारी सतीश गोलचा, जो बनाए गए तिहाड़ जेल के नए महानिदेशक

तिहाड़ जेल के नए महानिदेशक (Director General of Tihar Jail) की नियुक्ति कर दी गई है. साल 1992 बैच के अधिकारी सतीश गोलचा (IPS officer Satish Golcha) को नया डीजी बनाया गया है. सतीश गोलचा की नियुक्ति महानिदेशक का कार्यभार संभाल रहे संजय बेनीवाल के रिटायर होने पर की गई है.

Advertisement
IPS अधिकारी सतीश गोलचा. IPS अधिकारी सतीश गोलचा.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

दिल्ली की तिहाड़ जेल में नए महानिदेशक (Director General) की नियुक्ति कर दी गई है. अब आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा (IPS officer Satish Golcha) को तिहाड़ जेल का नया डीजी बनाया गया है. वे अभी दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस थे. गोलचा साल 1992 बैच के AGMUT कैडर के आईपीएस अफसर हैं. वे दिल्ली पुलिस में डीसीपी,ज्वाइंट सीपी और स्पेशल सीपी के पद पर रह चुके हैं.

Advertisement

जब उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे हुए थे, उस समय गोलचा स्पेशल सीपी कानून व्यवस्था थे. वे अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके हैं. बता दें कि तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल रिटायर हो गए हैं. इसके बाद सतीश गोलचा को तिहाड़ जेल का नया डीजी बनाया गया है. तिहाड़ जेल के नए डीजी की दौड़ में UT कैडर के कई सीनियर अफसरों के नाम चल रहे थे.

यह भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में CM केजरीवाल के लिए बना मेडिकल बोर्ड, AIIMS के 5 डॉक्टर करेंगे हेल्थ चेकअप

इस संबंध में जो लेटर जारी किया गया है, उसमें लिखा है कि 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल तिहाड़ जेल के महानिदेशक का कार्यभार संभाल रहे हैं. अब 30 अप्रैल को संजय बेनीवाल सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनकी सेवानिवृत्ति को लेकर चुनाव आयोग को एक प्रस्ताव पहले ही सौंपा जा चुका है, जिसमें जेल के नए डीजी के रूप में एक अधिकारी की नियुक्ति के लिए मंजूरी मांगी गई. ईसीआई से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को डीजी (जेल) बनाए जाने के संबंध में आदेश जारी किया.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

तिहाड़ में नए महानिदेशक को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इसके साथ एक लेटर शेयर किया गया है, जिसमें कहा गया है कि इस Letter से साफ हुआ कि जेल का DG कौन होगा. पूरा देश समझ गया है कि अरविंद केजरीवाल को Sugar Level बढ़ने पर भी Insulin क्यों नहीं दी जा रही थी. कौन अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर उन्हें मारने की साजिश कर रहा है?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement