'पैसे निकालो वर्ना बम से उड़ा दूंगा...', वसूली करने TV रिमोट लेकर बैंक पहुंचा नाबालिग

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने घटना पर बात करते हुए कहा, "बैंक कर्मचारियों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और नाबालिग लड़के को काबू कर लिया. जांच के दौरान, उसके पास से कोई विस्फोटक नहीं मिला, सिवाय एक डिवाइस के जो टीवी रिमोट जैसा लग रहा था."

Advertisement
बैंक में घुसकर धमाका करने की धमकी (प्रतीकात्मक तस्वीर/रॉयटर्स) बैंक में घुसकर धमाका करने की धमकी (प्रतीकात्मक तस्वीर/रॉयटर्स)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के विकासपुरी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बुधवार रात एक युवक एक्सिस बैंक की एक ब्रांच में घुसा और कर्मचारियों से धमकी देते हुए पैसे मांगने लगा. उसने कहा कि पैसे नहीं दोगे, तो धमाका कर दूंगा. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "बैंक कर्मचारियों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और नाबालिग लड़के को काबू कर लिया. जांच के दौरान, उसके पास से कोई विस्फोटक नहीं मिला, सिवाय एक डिवाइस के जो टीवी रिमोट जैसा लग रहा था."

Advertisement

पर्ची पर लिखी थी रकम

पुलिस थाना विकासपुरी में रात 8 बजे के करीब एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति एक्सिस बैंक में एक प्लास्टिक बॉक्स और एक पर्ची लेकर घुसा है, जिस पर पैसे की मांग लिखी हुई है. बैंक में घुसने के बाद उसने चिल्लाते हुए कहा कि उसे पैसे दिए जाएं, नहीं तो वह बैंक को उड़ा देगा.

पीसीआर कॉल मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की और लड़के को काबू किया गया. युवक के पास एक टूटा हुआ रिमोट कंट्रोल था, जो टेलीविजन का लग रहा था. 

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: DJ पर डांस करने को लेकर हुआ था विवाद, चाकू से वार कर मामा की हत्या, दो भांजे घायल

मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद लड़के के पिता को बुलाया गया. नाबालिग के पिता पूछताछ की जा रही है कि इस तरह की घटना के पीछे क्या वजह है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement