दिल्ली में ठंड की विदाई के बाद अब मौसम खुशनुमा है. देश की राजधानी में ठंडी हवाएं अब बंद हो गई हैं और तापमान भी सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 2 दिनों में इसमें कोई खास तब्दीली देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन वीकेंड पर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम से खराब कैटेगरी के बीच दर्ज की जा रही है. आइये जानते हैं, दिल्ली के मौसम और प्रदूषण का हाल.
आज यानी 16 फरवरी को आसमान साफ बना रहेगा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है जबकि अधिकतम तापमान बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. कल यानी 17 फरवरी (शुक्रवार) की बात करें तो न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. हालांकि, आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.
वीकेंड यानी 19 फरवरी तक तापमान में एक या दो प्वाइंट का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेलिसियस तक दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद भी मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है.
दिल्ली के मौसम पर IMD अपडेट्स
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों से होकर गुजर रहा है. इसके बाद 18 फरवरी को एक और सिस्टम बनेगा, जो 21 फरवरी तक रहेगा. यह पहाड़ों के लिए एक सक्रिय मौसम सिस्टम होगा. पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में इसके असर से चक्रवाती हवाएं चलने की संभावना है.
प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली को प्रदूषण से कुछ राहत मिली हुई है. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज सुबह 9 बजे के करीब दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 223 दर्ज किया गया.
अलग-अलग इलाकों का एक्यूआई
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.
aajtak.in