Delhi Weather: दिल्ली में आज मौसम खुशनुमा, वीकेंड पर बढ़ेगा पारा, गर्मी को लेकर जानें क्या है IMD का अपडेट

दिल्ली में आज यानी 16 फरवरी को आसमान साफ रहने के साथ न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि अधिकतम तापमान बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. कल यानी 17 फरवरी (शुक्रवार) की बात करें तो न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.

Advertisement
Delhi Weather (File Photo) Delhi Weather (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

दिल्ली में ठंड की विदाई के बाद अब मौसम खुशनुमा है. देश की राजधानी में ठंडी हवाएं अब बंद हो गई हैं और तापमान भी सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 2 दिनों में इसमें कोई खास तब्दीली देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन वीकेंड पर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम से खराब कैटेगरी के बीच दर्ज की जा रही है. आइये जानते हैं, दिल्ली के मौसम और प्रदूषण का हाल.

Advertisement

आज यानी 16 फरवरी को आसमान साफ बना रहेगा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है जबकि अधिकतम तापमान बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. कल यानी 17 फरवरी (शुक्रवार) की बात करें तो न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. हालांकि, आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.

वीकेंड यानी 19 फरवरी तक तापमान में एक या दो प्वाइंट का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेलिसियस तक दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद भी मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है.

दिल्ली के मौसम पर IMD अपडेट्स

Delhi Weather

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों से होकर गुजर रहा है. इसके बाद 18 फरवरी को एक और सिस्टम बनेगा, जो 21 फरवरी तक रहेगा. यह पहाड़ों के लिए एक सक्रिय मौसम सिस्टम होगा. पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में इसके असर से चक्रवाती हवाएं चलने की संभावना है.

Advertisement

प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली को प्रदूषण से कुछ राहत मिली हुई है. केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज सुबह 9 बजे के करीब दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 223 दर्ज किया गया.

अलग-अलग इलाकों का एक्यूआई

  • शादीपुर- 328
  • द्वारका-338
  • नेहरू नगर-252
  • मुंडका-251
  • जहांगीरपुरी-253
  • बुराड़ी-261
  • आनंद विहार-261

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement